बलिया, जनवरी 20 -- भीमपुरा, हिन्दुस्तान संवाद। सड़क दुर्घटना में घायल सब इंस्पेक्टर 40 वर्षीय वरुण कुमार राकेश की मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गयी। इसकी जानकारी होते ही पुलिस महकमा में मातम पसर गया। स्थानीय थाने पर तैनात दीवान पवन कुमार के साथ एसआई रविवार को यातायात से जुड़ी मिटिंग में शामिल होने के लिए बाइक से बलिया जा रहे थे। रास्ते में बलिया-गड़वार मार्ग पर बरवां चट्टी के पास बाइक नीलगाय से टकरा गयी। हादसे में वरुण गंभीर रुप से घायल हो गये, जबकि दीवान को हल्की चोटे आयी। आसपास के लोगों के सहयोग से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी रेफर कर दिया। बीएचयू के ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान मंगलवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि मूल रुप से चंदौली जनपद के मुगलसराय थाना क्षेत्र...