आजमगढ़, दिसम्बर 26 -- आजमगढ़, संवाददाता। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के उबारपुर गांव के समीप सड़क दुर्घटना में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान गुरुवार की रात जिला अस्पताल में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उबारपुर लखमीपुर गांव निवासी 50 वर्षीय राजेश राम पुत्र स्व. गहनू राम 23 दिसंबर को किसी कार्य से असाउर गांव गए थे। वहां से शाम को साइकिल से घर लौट रहे थे। रास्ते में उबारपुर गांव के समीप पहुंचे थे। तभी साइकिल सड़क के डिवाइडर से टकरा गई। जिससे वे सड़क पर गिर गए। सिर में चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार के लोग उन्हें लेकर बीएचयू वाराणसी गए। वहां से रेफर कर दिए जाने पर परिजनों ने उन्हें लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान गुरुवार की शाम उनकी मौत हो गई। मृत राजेश के बड़े भाई लाल बहादुर ने ...