समस्तीपुर, दिसम्बर 9 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के सिंघियाघाट-हरिचक मुख्य मार्ग के बुझौना चौक के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगो ने उसे उपचार के लिए एक ेनिजी क्लीनिक में भर्ती कराया। जहाँ से तत्काल जख्मी को बेगूसराय रेफर कर दिया गया है। घायल व्यक्ति बेगूसराय जिले के मटिहानी के अर्जुन सिंह के 50 बर्षीय पुत्र राजेश कुमार बताया जाता है। घटना संध्या करीब 7:30 बजे उस वक्त घटी जब वह अपनी स्कूटी बाइक से किसी रिश्तेदार के यहाँ से घर लौट रहा था। इस बीच बुझौना चौक के निकट किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया और गंभीर रुप से जख्मी हो गया। बताया गया है कि फिलहाल बेगूसराय के निजी क्लीनिक में उसका उपचार कराया जा रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...