सीतामढ़ी, मई 25 -- बोखड़ा। पुपरी से प्रखंड कार्यालय बोखड़ा लौटने के क्रम में शनिवार की दोपहर में खड़का लक्ष्मीनिया टोल स्थित हाइवे पर प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अजय कुमार सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उनका उपचार बोखड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया है। बताया गया है कि शनिवार को दोपहर में वें पुपरी से अपनी बाइक से प्रखंड कार्यालय बोखड़ा आ रहे थे। इसी दौरान साढ़े तीन बजे के करीब खड़का लक्ष्मीनिया टोल के पास हाइवे पर एक बकरी को बचाने के क्रम में बाइक असंतुलित हो गई और वें बाइक से गिर कर जख्मी हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...