गंगापार, मई 23 -- शादी समारोह में शामिल होने जा रहा युवक अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। जोरदार टक्कर लगने से बाइक सवार युवक का बांया पैर टूट गया। जानकारी बारातियों को हुई तो घटना स्थल पर पहुंच घायल को मेजारोड बाजार के एक अस्पताल ले गए। गुरुवार की शाम मेजा के दुबेपुर गांव निवासी विजय शंकर यादव के बेटे अजय कुमार की बारात करछना के बसही गांव गई थी, इसी बारात में शामिल होने के लिए मांडा के बरहा कला गांव का विजय शंकर यादव का भांजा जा रहा था, वह बसही बाजार से कुछ पहले कालू का पुरा गांव के सामने पहुंचा तो ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इस घटना में आकाश यादव का दाहिना पैर टूट गया। उधर पकरी सेवार गांव निवासी बैजनाथ निषाद के बेटे प्रमोद कुमार की बारात गैपुरा विध्याच्चल थाना के नीबी नौगंाव गई थी। इसी बारात में शामिल होने के लिए सेवार गांव का कन्है...