किशनगंज, दिसम्बर 6 -- पोठिया, निज संवाददाता। शुक्रवार देर रात किशनगंज ठाकुरगंज सड़क स्थित कालियागंज के समीप दो बाइकों की सीधी टक्कर से एक 30 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक की पहचान पवन कुमार चौधरी (30) निवासी कालियागंज के रूप में परिजनों ने की है। घायल को किशनगंज से पूर्णिया रेफर कर दिया गया है, जहां युवक की स्थिति ठीक नहीं है। शुक्रवार रात किशनगंज ठाकुरगंज मुख्य पथ स्थित कालियागंज चौक के समीप यह सड़क हादसा उस समय हुई जब पवन कुमार चौधरी बाइक पर सवार होकर ठाकुरगंज की ओर से अपना घर वापस आ रहे थे कि एक अन्य बाइक सवार अनियंत्रित होकर ठोकर मार दिया। जिसमें पवन कुमार चौधरी घायल होकर सड़क पर ही गिर पड़े। इधर, घटना स्थल से महज 500 मीटर की दूरी पर पवन कुमार चौधरी का घर रहने से आनन-फानन में परिजनों ने जख्मी को लेकर किशनगंज सदर अस्पत...