किशनगंज, फरवरी 13 -- बिशनपुर। निज संवाददाता कोचाधामन प्रखंड के मस्तान चौक के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृत व्यक्ति कोचाधामन प्रखंड के बुआलदाह पंचायत के वार्ड नं 02 बड़ीजान गांव का रहने वाला था। मिली जानकारी के अनुसार बड़ीजान गांव का 39 वर्षीय नजरुल आलम मंगलवार की रात लगभग 09 बजे किशनगंज से अपने घर मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मस्तान चौक के समीप मोटरसाइकिल सवार नजरुल एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गये और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर धनपुरा ओपी पुलिस व बुआलदाह पंचायत के मुखिया अबु नसर व कई अन्य लोग पहुँचे और आनन फानन ने नजरुल को किशनगंज सदर अस्पताल ले गए,लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। मुखिया अबु नसर ने बताया कि बुधवार की सुबह मृत नजरुल का पोस्टमार्टम कराक...