खगडि़या, फरवरी 7 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिले के मानसी थाना क्षेत्र के ठाठा गांव स्थित एनएच 31 पर गुरुवार को सड़क दुर्घटना में एक छात्र घायल हो गए। घायल छात्र महेशखूंट थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव निवासी संजय पोद्दार का पुत्र राजा कुमार पोद्दार बताया जा रहा है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि छात्र इंटर का परीक्षा देने बाइक से खगड़िया जा रहा था। बाइक तेज रफ्तार से चलाने के कारण अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना के बाद घायल छात्र के परिजनों इलाज कराने अस्पताल ले गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...