धनबाद, नवम्बर 19 -- बरोरा। मुराईडीह कोलियरी गेट के समीप हीरक रोड पर मंगलवार की सुबह आठ बजे सड़क दुर्घटना में अखबार विक्रेता मुराईडीह बस्ती निवासी मधुसूदन महतो गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय नर्सिंग होम में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया गया है। मधुसूदन के सिर और पसली में गंभीर चोट लगी है। बताया जाता है कि अज्ञात बाइक सवार ने मधुसूदन की बाइक में टक्कर मार दी और भाग गया। टक्कर के बाद मधुसूदन अपनी बाइक समेत सड़क पर गिर गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...