पीलीभीत, नवम्बर 8 -- बीसलपुर बिलसण्डा मार्ग पर वाहन को बचाने के चक्कर में बाइक रोड के किनारे जा गिरी। जिससे बाइक सवर युवक घायल हो गया। जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव अरसिया बोझ निवासी रविन्द्र कुमार पुत्र नरायन लाल 25 बाइक से दियोरिया थाना क्षेत्र के गांव भगौतीपुर अपनी रिश्तेदारी में जा रहा था। तभी मानपुर चौराहे से पहले वाहन को बचाने के चक्कर में उसकी बाइक रोड के किनारे जा गिरी। इसके अलावा रामनगर कालोनी निवासी चुनौती देवी पत्नी परशुराम सुबह घर से बाहर टहलने जा रही तभी किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गई। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...