आरा, नवम्बर 20 -- पीरो, संवाद सूत्र अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच व्यक्ति जख्मी हो गये। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पीरो में प्राथमिक उपचार के साथ तीन को बेहतर इलाज के लिये आरा रेफर कर दिया गया। पहला हादसा अगिआंव बाजार के पास हुआ, जिसमें कटरियां निवासी चितरंजन सिंह की पत्नी धर्मशीला देवी के अलावा नवमी मुसहर जख्मी हो गये। दूसरा हादसा पीरो बस पड़ाव में हुआ, जहां बब्लू यादव जख्मी हो गये। तीसरा हादसा बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर भुलुकुआं गांव के पास हुआ, जिसमें ईमादपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुरा निवासी मंजू देवी और भुलुकुआं निवासी रामनारायण साह जख्मी हो गये। प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें भी आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया, जहां इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...