जहानाबाद, अगस्त 9 -- अरवल, निज संवाददाता। एनएच 139 एवं नहर रोड में शनिवार को अलग- अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में पांच महिलाओं सहित नौ लोग जख्मी हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें सनी कुमार ,अरवल कंचन देवी , प्रीति कुमारी अरवल , संतोष कुमार भुसडा , सुरेंद्र सिंह प्रसादी इंग्लिश, चंचल देवी, चांदनी देवी राणापुर, लीला देवी कलेर एवं पप्पू कुमार शामिल है। सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ घनश्याम राजा ने बताया कि जख्मी सुरेंद्र सिंह एव चंचल देवी को उच्च इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है। इसके अलावे सड़क दुर्घटना में सभी जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। सभी जख्मी खतरे से बाहर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...