अमरोहा, मई 14 -- डीएम निधि गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। डीएम ने पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा कर दिशा निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता लोनिवि व ट्रैफिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रभावी कार्रवाई कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाएं। शहर में सुगम यातायात सुनिश्चित कराया जाए। मुख्य चौराहों, मोहल्लों व अधिक अतिक्रमण वाले स्थानों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए। एनएच अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा एंबुलेंस की उपलब्धता एनएच पर जरूर हो। आवश्यक जगहों पर कैमरे भी लगाए जाएं। पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों पर कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी जताई। अधिशासी अभियंता लोनिवि को निर्देशित किया कि जिले के सभी ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर प्राथमिकता से कार्रवाई की जाए। ...