मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 12 -- मुजफ्फरनगर-थानाभवन और चरथावल-रोहाना मार्गों पर बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक यातायात और क्षेत्राधिकारी सदर ने पीडब्ल्यूडी विभाग के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।इस दौरान मार्ग पर ब्लैक स्पॉट और दुर्घटना के संभावित क्षेत्रों को चिन्हित किया गया। अधिकारियों ने दोनों मार्गों पर स्थित ब्लैक स्पॉट, तीखे मोड़, कम दिखने वाले हिस्से, सड़क किनारे अवैध अवरोध तथा अन्य दुर्घटना संभावित बिंदुओं का बारीकी से परीक्षण किया। चिन्हित स्थानों पर रिफ्लेक्टर, मानक अनुसार स्पीड ब्रेकर, रंबल स्ट्रिप, आवश्यक चेतावनी/साइन बोर्ड, सड़क किनारे पेंटिंग और प्रकाश व्यवस्था स्थापित करने पर जोर दिया गया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम (एमवी एक्ट) के तहत आवश्यक कार्रवाई की गई निरीक्षण के दौरान कामेश...