चतरा, अगस्त 20 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के गेरुआ गांव से आगे पांडेपुरा सड़क मार्ग पर बुधवार को हुए सड़क हादसे में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान हंटरगंज थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी जितेंद्र कुमार एवं उनकी पत्नी संगीता देवी के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों इमामगंज से इलाज कराकर बाईक से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से एक युवक जो कान में ईयरफोन लगाए हुए और दोनों हाथ छोड़कर मोटरसाइकिल पर स्टंट करता हुआ आ रहा था, उसी ने सामने से जोर दार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिर गये और गंभीर रूप घायल हो गए हैं। दुर्घटना के बाद आरोपित युवक मौके से भाग निकला। स्थानीय ग्रामीण सिंटू सिंह ने प्रतापपुर चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार और थाना प्रभारी कासिम अंसारी को फोन कि...