चतरा, नवम्बर 16 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में रविवार को एक सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास मुंडा और प्रकाश मुंडा मोटरसाइकिल से टुनगुन गांव की तरफ से लावालौंग की ओर आ रहे थे। इसी दौरान सोहावन मोड़ के समीप अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक पेड़ से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवक बाइक से दूर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे में विकास मुंडा के जांघ की हड्डी टूट गई है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों को तत्काल लावालौंग स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए चतरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार त...