साहिबगंज, सितम्बर 28 -- बोरियो, प्रतिनिधि। बोरियो-बोआरीजोर मुख्य पथ के बालीडीह के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार ठाकुर गंगटी निवासी संजीत पंड़ित (25) बुरी तरह घायल हो गए। घायल अवस्था में बोरियो पुलिस ने संजीत पंडित को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती करायाI मौके पर उपस्थित डॉ. सुदामा साह ने प्राथमिक उपचार किया। डॉ. सुदामा ने बताया कि संजीत पंडित का बाया पैर टूट गया। जिसे बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं एक दुसरे सड़क दुघर्टना बोरियो-बरहेट के जिरूल पेट्रोल पम्प के पास घटी। बाइक सवार ने जिरूल निवासी नागेन्द्र दास को टक्कर मार दिया। नागेन्द्र दास के नाक से खून बह रहा था। जिसे इलाज के लिए सीएचसी लाया गया, मौके प२ उपस्थित चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए हाई सेंटर सदर अस्पताल रेफर कर दियाI

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...