मधेपुरा, फरवरी 8 -- सिंहेश्वर। निज संवाददाता थाना क्षेत्र के लालपुर केला बगान के पास गुरुवार की शाम हुए सड़क हादसे में एक किशोर की मौत हो गयी। जबकि बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक भतनी थाना क्षेत्र के बिशनपुर सुंदर पंचायत के पथराहा वार्ड 12 का सुमित कुमार बताया गया। गंभीर रूप से घायल बड़ा भाई अमित कुमार (19) का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। बताया गया कि सुमित कुमार अपने बड़े भाई अमित को सिंहेश्वर में इंटर की परीक्षा दिलवाकर घर लौट रहा था। दोनों भाई एक ही बाइक पर सवार थे। रास्ते में लालपुर केला बगान के पास सामने से आ रही एक बाइक से जोरदार टक्कर हो गयी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को उठाकर अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही सुमित ने दम तोड़ दिया। छोटे बेटे की मौत की खबर मिलते ही पिता लक्ष्मी मुख...