समस्तीपुर, जुलाई 3 -- हसनपुर। हसनपुर- हसनपुर सखवा पथ के परिदह गांव के समीप सड़क दुघर्टना में बाइक सवार युवक जुरोना के राज कुमार चौपाल (22) की मौत हो गई। राजकुमार बाइक सर्विसिंग कराने हसनपुर आ रहा था। हसनपुर की ओर से सखवा जा रही मैजिक से टक्कर हो गई। लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक मृत घोषित दिया।दूसरी ओर बिथान के गायघाट के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक जख्मी हो गया। इसकी पहचान खखरूआ बखरी के राजीव कुमार के रूप में हुई। लोगो ने आनन फानन में इलाज कराने बेगूसराय ले जा रहे थे। रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि राजीव अपने ननिहाल से गांव लौट रहा था। इसी क्रम मे अज्ञात वाहन से बाइक टकरा गई। दोनों दुर्घटना मंगलवार को हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...