चमोली, जनवरी 28 -- गैरसैंण नगर से राजकीय महाविद्यालय कैंपस फरकंडे को जाने वाले ग्वाड़ -रिखोली - फरकंडे 4 किमी मोटर मार्ग के डामरीकरण के लिए 2 करोड़ 65 लाख राशि की वित्तीय स्वीकृति मिल गयी है। अब इसके डामरीकरण उपरांत गैरसैंण नगर से महाविद्यालय की दूरी मात्र चार किमी में सिमट जायेगी। इससे गैरसैंण की ओर से छात्र -छात्राओं एवं महाविद्यालय स्टाफ के साथ ही फरकंडे, घंडियाल एवं रामड़ा मल्ला, महरगांव जाने वाले ग्रामीणों की भी लाभ मिलेगा। अभी तक वाया सारिंगग्वाड़ मोटर मार्ग से महाविद्यालय की ओर जाना पड़ता था जो कि लगभग 12 किमी से अधिक दूरी पड़ती थी। छात्रों एवं अभिभावकों की पुरजोर मांग पर वर्ष 2020 में तत्कालीन विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी राज्य सैक्टर मद से इस सड़क का निर्माण कराया था लेकिन डामर न होने के कारण जरूरतमंदों को इसका पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा थ...