किशनगंज, मई 18 -- बहादुरगंज में रोजाना लगने वाले सड़क जाम का समाधान नहीं होने से सड़क जाम रुटीन समस्या का हिस्सा बन गया है। जानकारी के अनुसार झांसी रानी चौक से कॉलेज चौक एवं हरिनगर मोड़ से पुराना बैंक चौक तक रोजाना लगने वाला सड़क जाम बहादुरगंज सहित टेढ़ागाछ एवं दिघलबैंक प्रखंड वासियों के आवागमन पर प्रतिकुल असर डाल दिया है और रोजाना सैकड़ों वाहनों को सड़क जाम से जूझना नियती बन गई है। बताते चलें कि जिले के भौगोलिक मानचित्र के मध्य बसे बहादुरगंज प्रखंड सड़क मार्ग से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली बहादुरगंज - किशनगंज पथ जिले की लाइफ लाइन सड़क के तौर पर स्थापित है और सड़क आवागमन के दृष्टिकोण से तीन प्रखंडों बहादुरगंज, टेढ़ागाछ एवं दिघलबैंक को सीधे जोड़ती है। ऐसे में बहादुरगंज -टेढ़ागाछ पथ एवं बहादुरगंज -दिगघलबैंक पथ होकर जिला मुख्यालय तक आवागमन के लिए बहादुरग...