मधुबनी, मई 27 -- मधुबनी। मधुबनी-लौकहा मेनरोड पर बक्साही मोड़ के पास हादसे में टेम्पो और बोलेरो सवार आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। हादसे से आक्रोशितों ने जसुपा के अनुमंडल अध्यक्ष सुनील कुमार मंडल के साथ पिपराघाट चौक को जाम कर आवागमन ठप कर दिया। लोग परिवार के सदस्य को नौकरी और मुआवजे की मांग कर रहे थे। आधे घंटे तक रोड जाम रहा। बीडीओ राधा रमन मुरारी और थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने मौके पर लोगों से बातचीत कर सहयोग का भरोसा दिलाया। इसके बाद सड़क जाम हटाया गया। घायलों में अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के शिवा गांव निवासी नवकांत मंडल, इंद्र किशोर मंडल, कृष्ण किशोर मंडल, धमौरा पंचायत के विक्रमशेर गांव के विजेंद्र कुमार, लौकहा थाना क्षेत्र के कुंज बेलही गांव के दुर्गानंद दिवाकर, अमर पंडित, अंधराठाढ़ी के कसमा गौड़ के संदीप, लौकही नवटोली के रमन ठाकुर, मदना अंधर...