चक्रधरपुर, नवम्बर 29 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर प्रखंड के तीन पंचायतों को जोड़ने वाली टेबुल लाइन से बोड़ोदरो भाया रुगड़ी सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई हैं। जर्जर सड़क पर आवाजाही करने में ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जर्जर सड़क पर पत्थर निकल आए हैं जिससे हमेशा सड़क दुर्घटना की आंशंका बनी रहती है। इस सड़क से चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र के अलावा तीन पंचायत के ग्रामीण आवाजाही करते हैं। प्रखंड के केंदो पंचायत, इटोर पंचायत तथा गोपीनाथपुर पंचायत के ग्रामीण आवागमन करते हैं। लेकिन इन दिनों सड़क की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बरसात के दिनों में लोगों में सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस सड़क से तीन पंचायत के करीबन 10 हजार से ज्यादा ग्रामीण आवागमन कर...