वाराणसी, मई 15 -- चौबेपुर (वाराणसी), संवाद। कैथी चौराहे से मार्कंडेय महादेव मंदिर धाम तक जाने वाली सड़क को चौड़ा किया जा रहा है। बुधवार को इसमें बाधक बन रहे दर्जनों अतिक्रमण बुधवार को हटाए गए। दरअसल, कैथी गांव में अतिक्रमण होने के चलते काम बाधित हो गया था। पिछले दिनों भी अतिक्रमण हटाने के लिए पीडब्ल्यूडी, राजस्व विभाग के अफसर पहुंचे, लेकिन ग्रामीणों के विरोध पर लौट गए। बुधवार को एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा लोक निर्माण और राजस्व विभाग के अफसरों के साथ पहुंचे। सड़क चौड़ीकरण के दायरे में आ रहे मकानों, चहारदीवारी और अन्य अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान चौबेपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में टिन शेड का लोकार्पण कर रहे अजगरा विधायक त्रिभुवन राम से लोगों ने कार्रवाई रोकने की गुहार लगाई। विधायक ने आश्वस्त किया...