उन्नाव, अक्टूबर 31 -- मोहान। लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर जल्द ही यातायात जाम की समस्या अतीत बन जाएगी। शासन ने खपुरा मुस्लिम बार्डर से मोहान सई नदी पुल तक सड़क चौड़ीकरण के लिए 16.65 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। इससे इस मार्ग से होकर गुजरने वाले राहगीरों को सहूलियत मिलेगी। मोहान से होते हुए लखनऊ जाने वाला 5.8 किमी लंबा मार्ग महराजगंज, नेवलगंज समेत कई जगहों पर महज सात मीटर चौड़ा है। ऐसे में यहां से होकर आवागमन करने वाले लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है। जाम के झाम में कई बार आपताकालीन वाहन भी फंस जाते हैं। इससे लोगों की जान पर बनी रहती है। ऐसे में लोग लंबे समय से मार्ग के चौड़ीकरण की मांग कर रहे थे। लोगों की मांग पर लोक निर्माण विभाग ने मार्ग का सर्वे कराकर शासन को प्रस्ताव भेजा था। अब शासन ने इस मार्ग का चौड़ीकरण करने के लिए16.65 करोड़ रुपये स...