जौनपुर, अक्टूबर 10 -- बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। विधानसभा क्षेत्र के सिंगरामऊ-लालगंज होते हुए गौरामाफी-प्रतापगढ़ तथा पूरालाल-गद्दोपुर-बैहारी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए शासन ने बजट जारी कर दिया है। इन मार्गों की मरम्मत और चौड़ीकरण से राहगीरों को सुविधा और सहूलियत मिलेगी। इसकी लिए विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने शासन को प्रस्ताव भेजा था जिसकी स्वीकृति मिल चुकी है। दोनों सड़कों के निर्माण के लिए शासन से 28.38 करोड़ के सापेक्ष पहली किस्त 8.51 करोड़ रुपये जारी हो चुकी है। इन सड़कों का शीघ्र ही निर्माण शुरू होगा। उक्त दोनों सड़कें लंबे समय से जर्जर थीं। विधायक रमेशचंद्र मिश्र ने बताया कि मार्गों का चौड़ीकरण क्षेत्रवासियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। इन सड़कों के लिए क्षेत्र की जनता लंबे समय से मांग कर रही थी। सड़कों की बदहाली से राहगीरों को बड़ी परेशान...