झांसी, दिसम्बर 6 -- सबकुछ ठीक रहा तो गरौठा-मोतीकटरा, राठ सड़क पर सफर सुलभ होगा। वाहन फर्राटे भरेंगे। समय की बचत होगी। इसको लेकर 155 करोड़ की बड़ी राशि स्वीकृत हो गई है। विधायक द्वारा भेजे गए पतर को मंजूरी मिल गई है। इसका टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गया है। सड़क निर्माण से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से जुड़ जाएगा। गरौठा विधायक जवाहर राजपूत ने बताया कि वह झांसी-गुरसरांय गरौठा मोती कटरा से राठ तक सड़क निर्माण के लिए लंबे समय से मांग कर रहे थे। इसके लिए सीएम से मुलाकात की थी। राज्य राजमार्गो के चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण के नये कार्यों के लिए एकमुश्त व्यवस्था योजना के तहत सड़क (राज्य मार्ग संख्या-42) के (मिसिंग लिंक) चौनेज 74.550 से 110.360 तक जिसकी लम्बाई 35.810 किमी है. इस सड़क निर्माण के लिए प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के दे दी है. सड़क के निर्माण के लिए 01 ...