दरभंगा, दिसम्बर 12 -- दरभंगा। डीएमसीएच के इमरजेंसी चौराहे से सर्जरी भवन होकर गायनी विभाग तक जाने वाली संकीर्ण सड़क की दोहरीकरण की आस बढ़ गई है। डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी ने पत्र लिखकर सड़क की दोहरीकरण व अतिरिक्त नाला निर्माण कराने का अनुरोध किया था। इस पर सरकार के संयुक्त सचिव दिनेश कुमार झा ने बीएमएसआईसीएल के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर सड़क दोहरीकरण और जलनिकासी के लिए अतिरिक्त नाला निर्माण कराने की दिशा में कदम उठाने का अनुरोध किया है। सड़क के दोहरीकरण से इमरजेंसी सहित अन्य विभागों तक पहुंचना सुलभ हो जाएगा। विभाग को लिखे गए पत्र में अधीक्षक ने कहा था कि न्यू सर्जरी बिल्डिंग में इमरजेंसी, सीसीडब्ल्यू, सर्जरी व ऑर्थोपेडिक वार्ड एवं ओपीडी, मेडिसिन एवं टीबी विभाग ओपीडी, क्लीनिकल पैथोलॉजी विभाग, ब्लड बैंक आदि का संचालन हो रहा है। इस वजह इस...