अररिया, जून 21 -- कुर्साकांटा। कुर्साकांटा फॉरबिसगंज डोम सड़क में पगडरा चौक से बीरवन जाने वाली पक्की सड़क में पगड़ेरा यादव टोला वार्ड संख्या 14 में नाला नहीं रहने स हल्की सी बारिश होने पर सड़क झाील में तब्दील हो जाता है। इै। ग्रामीण सुमन कुमार यादव, उमेश यादव, संतोष यादव, चंदन कुमार, चंद्र कुमार आदि ने सड़क के दोनों ओर नाला निर्माण कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...