भभुआ, जनवरी 11 -- भभुआ। शहर की सड़कों के डिवाइडर पर अवारा कुत्तों का कब्जा रह रहा है। शहर के अर्जुन सिंह ने कहा कि सड़क व फुटपॉथ पर ठेला व खोमचा वाले कब्जा जमाए रहते हैं और डिवाइडर पर यह अवारा कुत्ते। अगर कोई वाहन इनके शरीर के संपर्क में आता है तो वह भौंकने लगते हैं। ऐसे में चालक की बाइक अनियंत्रित हो जाती है और वह गिरकर चोटिल हो जाते हैं। पीछे से भारी वाहन आ जाए तो हादसा हो सकता है। फोटो- 11 जनवरी भभुआ- 00 कैप्शन- भभुआ शहर के एकता चौक से समाहरणालय की ओर जानेवाले पथ के डिवाइडर में आराम फरमाते अवारा कुत्ते।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...