नैनीताल, अक्टूबर 4 -- भवाली। मेहरागांव क्षेत्र में सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे होने से हर दिन लोग चोटिल हो रहे हैं। शनिवार को भवाली से भीमताल जा रहे रवि मेहरागांव के पास गड्ढे में अनियंत्रित होकर गिर गया। समाजसेवी वीरेंद्र वीरू मेहरा ने कहा कि सड़क में गड्ढे होने से हर दिन दो पहिया वाहन चालक चोटल हो रहे हैं। लोनिवि के अपर सहायक अभियंता केके पाठक ने बताया कि गड्ढे भरने का कार्य किया जा रहा है। जल्द गड्ढे भरे जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...