फरीदाबाद, नवम्बर 21 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने सेक्टर 2 में टूटी सड़कों पर खराब पैच वर्क को ठीक कराकर सड़कों को दुरूस्त कर दिया है। इसके बाद लोगों को आवागमन में राहत मिली है। बता दें कि हिन्दुस्तान अखबार ने 17 नवंबर के अंक में इस खबर को सड़कों पर खराब पेचवर्क के कारण चालक परेशान नामक हेडिंग से छापा था। विभागीय अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए पेचवर्क को पुन: ठीक कराया है। सेक्टर 2 की सड़कों पर गहरे गहरे गड्ढे हो रहे थे। इस कारण सेक्टरवासियों को आवागमन में बेहद परेशानी हो रही थी। टूटी सड़कों को लेकर हिन्दुस्तान ने खबर को प्रमुखता से छापा था। इसके बाद हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने इन टूटी सड़कों पर पेचवर्क का काम करवाया था। किन्तू काम करने वालों ने तारकॉल कम और रोड़ी का प्रयोग ज्यादा किया था। जिस कारण सड...