हरदोई, मई 27 -- हरदोई। शहर में पीडब्ल्यूडी ऑफिस के पास सड़क किनारे एक सिक्योरिटी गार्ड का शव पड़ा मिला। उसके पास मिले मोबाइल से परिजनों को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। मोहल्ला आजाद नगर तिवारी गली निवासी राजेश जोशी सुरक्षा गार्ड थे। उनकी शादी नेपाल देश निवासी युवती से हुई थी। करीब डेढ़ साल से उनकी पत्नी मायके में रह रही है। रविवार की शाम को पैदल घर से निकले थे। देर रात में पीडब्ल्यूडी ऑफिस के निकट सड़क के किनारे उनका शव पड़ा देखा गया। जामा तलाशी ली गई तो पास में मिले मोबाइल से परिजनों को सूचना दी गई। सूचना पाकर भतीजा सचिन मौके पर पहुंचा। सचिन ने बताया राजेश जोशी के एक पुत्र है। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया सूचना के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्...