बाराबंकी, अगस्त 17 -- बाराबंकी। लोनीकटरा थाना क्षेत्र में बीरम खेड़ा मौजा जगत खेड़ा गांव के पास रेलवे क्रासिंग के निकट सड़क पर शनिवार की सुबह एक अधेड़ का शव मिला। घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है। लोनीकटरा थाना के बीरम खेड़ा मजरे जगत खेड़ा निवासी जगदीश यादव (55) पुत्र स्व. कामता प्रसाद यादव पूर्व में ट्रक चलाता था। उसकी पत्नी उसे छोड़ कर चली गई थी। वह अपने बेटे आनंद के साथ रहता था। लोगों ने बताया कि नशे का आदी होने के कारण वह मानसिक रूप से अस्वस्थ हो गया था। शनिवार की सुबह गांव के पास ही सड़क पर उसका शव मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...