चाईबासा, अप्रैल 28 -- चाईबासा। पूर्व वार्ड पार्षद और भाजपा नेता विप्लव सिंह ने शहर के विभिन्न स्थानों पर जमा कचरा का उठाव नहीं होने और वहीं कचरा को जला दिए जाने के नगर परिषद की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि इससे नप के अधिकारियों की कार्यशैली उजागर होती है। सड़क के किनारे कचरा के जलने से जहरीला धुंआ निकलता है, जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए काफ़ी नुकसान दायक है। इससे श्वास संबंधी कई बीमारियों के होने का खतरा बढ़ जाता है। पूरा वातावरण प्रदूषित हो जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...