छपरा, जुलाई 13 -- छपरा, एक संवाददाता।अखिल भारतीय हिंदू महासभा (युवा मोर्चा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भाजपा (युवा मोर्चा) के प्रवक्ता ई. आदित्य सिंह ने केंद्र सरकार के कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय व सड़क परिवहन एवं राजमार्ग के राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा से उनके दिल्ली स्थित कार्यालय में शिष्टाचार मुलाक़ात की।इस महत्वपूर्ण मुलाक़ात के दौरान ई. आदित्य सिंह ने अपने क्षेत्र बिहार सहित अन्य ज़िलों की प्रमुख सड़क की समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया।उन्होंने बताया कि क्षेत्र की कई प्रमुख सड़कें लंबे समय से जर्जर अवस्था में हैं। जिनसे आम जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।विशेष रूप से ग्रामीण सड़कों की हालत बदहाल है। इससे न केवल यातायात प्रभावित हो रहा हैबल्कि आपातकालीन सेवाओं तक की पहुँच भी बाधित हो रही है।ई. सिंह ने कहा कि इन समस्याओं को ...