लातेहार, जुलाई 7 -- बारियातू, प्रतिनिधि। मुहर्रम जुलूस में शामिल धर्मावलंबियों ने फुलसू मोड़ के पास दो घन्टे के लिये एनएच 22 को जाम कर दिया। जाम कर रहे बारियातू मुहर्रम कमिटी के कमरुद्दीन मिया सहित अन्य ने बताया कि कर्बला तक जाने के लिये कोई सड़क नहीं है। सड़क की मांग बीते कई वर्षों से थाना और अंचल से की गई है, लेकिन अबतक रास्ता नहीं मिल सका है। सड़क जाम की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार जाम स्थल पहुंचकर मुहर्रम कमेटी से वार्ता किया। कहा कि पूर्व से निर्धारित जुलूस रूट चार्ट से ही जुलूस कर्बला तक जाएगी। एनएच जाम करना उचित नहीं है। अभी आप सभी शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकाले। इस बात पर सभी मुहर्रम कमिटी ने सहमति जताते हुए सड़क जाम हटा लिया। निर्धारित रूट चार्ट से जुलूस कर्बला तक गई। इस दौरान पुलिस प्रशासन के एसआई जितेंद्र कुमार, एएस...