मधुबनी, जून 21 -- झंझारपुर, निप्र। चोपता दुर्गा स्थान से खैरा हाई स्कूल तक 2 किलोमीटर की लंबी सड़क का निर्माण वर्ष 2020 में किया गया। सड़क की हालत काफी खराब हो गई है। सड़क मेंटेनेंस में है। रिपेयरिंग का कार्य इतना निम्न स्तर का है कि ग्रामीण आक्रोशित हो गए। शुक्रवार को चोपता के ग्रामीण अमित मिश्रा, प्रमोद राम,डोमी मुखिया, नारायण यादव, रामपुरिया राम, सीता राम राम, लक्ष्मी राम, अशोक झा, यशोदा राम सहित कई लोगों ने कहा कि ऐसा रिपेयरिंग करने से सड़क और खराब हो रही है। कई जगह टूटी फूटी सड़क में इस बार भी संवेदक के द्वारा कालीकरण नहीं की जा रही। इन लोगों का कहना था कि संवेदक एवं विभागीय अधिकारी कार्य की गुणवत्ता पर कभी ध्यान नहीं दे रहे। बरसात से पहले ही यह गिट्टी उखड़ जाएगी। कई जगह सड़क में जल जमाव भी होता है। चोपता राम टोल में 60 परिवार रहते हैं और 4...