जमुई, जुलाई 31 -- झाझा । निज संवाददाता झाझा प्रखंड के बोस बगान, सुंदरनगर की सड़कें मामूली बारिश में ही पूरी तरह बदहाल हो गई हैं। पानी से भरे गड्ढों व कीचड़मय सड़क से परेशान ग्रामीणों ने जन संघर्ष मोर्चा संयोजक विनोद यादव फुटल कपार की अगुवाई में बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। बिनोद यादव ने कहा कि उक्त क्षेत्र की सारी सड़कें बदहाल होने से चार बूंद बारिश में ही कीचड़मय हो जाती हैं। सड़क पर हमेशा जलजमाव रहने से ग्रामीण गंभीर बीमारी के चपेट में आ सकते हैं। आरोप लगाया कि विकास की सरकारी योजनाएं फेल हो रही हैं। कोई भी योजना धरातल पर नहीं है। कहा कि उक्त स्थल से प्रखंड मुख्यालय की दूरी महज तीन किमी है। फिर भी अधिकारी भ्रमण व निरीक्षण का समय नहीं निकाल पाते हैं जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। बकौल मोर्चा संयोजक, बहुत सारे लोग भूमिहीन हैं,कई वर्षों से झोपड़ी बना...