भदोही, सितम्बर 1 -- चौरी, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र में सड़क की पटरी पर खुलेआम मीट की बिक्री हो रही है। मीट की अवैध दुकान लगने से ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मीट विक्रेताओं की मनमानी से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लेकिन विडंबना ही है कि विभागीय स्तर से इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इन दिनों क्षेत्र के रोटहा, चौरी बाजार, बरवां, ममहर, मई चौराहा, रोटहा, पाल चौराहा आदि स्थानों पर मीट की बिक्री धड़ल्ले से चल रही है। शाम तीन बजते ही मीट विक्रेता दुकान खोल देते हैं। सड़क से सटाकर मछली, बकरा और मुर्गा को काटकर बेचा जा रहा है। वहीं, अंडा की दुकान तो हर तरफ धड़ल्ले से खुल रही है। मीट विक्रेताओं की मनमानी से सुबह-शाम मंदिर जाने वालों को भी दिक्कत झेलना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...