मऊ, जून 13 -- घोसी। नगर के मधुबन मोड़ से करीमुद्दीनपुर को जाने वाली सड़क की पटरियों पर हुए अतिक्रमण पर गुरुवार को नगर पंचायत का बुलडोजर चला। अवैध अतिक्रमण हटाने के नाम पर केवल खानापूर्ति करने का नगरवासियों ने आरोप लगाया। अतिक्रमण हटाने के दौरान ईओ के नदारद रहने और नायब तहसीलदार के के मौके से खिसक लेने के बाद इस दौरान किसी प्रशासनिक अधिकारी के नहीं रहने से यह अभियान मात्र कागजी कोरम तक सिमित रह गया। नगर पंचायत घोसी के अधिशाषी अधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को राजस्व, पुलिस एवं नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा जेसीबी से सड़क के किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण हटाया जाना था। जिसके लिए नायब तहसीलदार तो मौके पर पहुंचे परंतु अतिक्रमण अभियान शुरू होने से पहले ही वापस लौट गए। जिसके कारण करीमुद्दीनपुर में पुलिस, लेखपाल एवं नगर पंचायत कर्मचारियों ...