मऊ, अगस्त 26 -- पहसा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कर्मचारियों ने रतनपुरा बाजार में सोमवार को वाहन से घूमकर सड़क की पटरियों पर ठेला आदि लगाकर दुकान लगाने वालों को चेताया। दुकानदारों से अपील की है कि वह सड़क के मध्य से 40 फीट के दायरे से अपनी-अपनी रेहड़ी हटा लें, जिससे सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कर्मचारियों ने कहा कि अतिक्रमण के चलते दुर्घटनाओं में इजाफा हुआ है। आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की जाने जा रही है, जिसका एक कारण सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण भी है। दुकानदारों को बताया कि मध्य सड़क से 40-40 फीट दोनों तरफ सड़क चौड़ीकरण के लिए अधिकृत किया गया है। वर्तमान में सड़क के किनारे गाड़ियों को खड़ा करने या ठेला लगाने वालों को राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रतिनिधियों ने तत्काल निर्देश दिया कि आप लोग...