दरभंगा, जून 1 -- बेनीपुर। ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल बेनीपुर कार्यालय में शनिवार को विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने सड़कों की प्रगति एवं लंबित कार्यों की समीक्षा बैठक अधिकारियों के साथ की। इस दौरान विधायक ने सड़क निर्माण या अनुरक्षण से वंचित सड़कों की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव अभिलंब भेजने का निर्देश ईई प्रेमचंद्र झा को दिया। उन्होंने नवनिर्मित एवं निर्माणाधीन सड़कों की गुणवत्ता पर गंभीर आपत्ति व्यक्त करते हुए अभियंता और संवेदक की मिली भगत से हो रही गड़बड़ी की जांच करने की बात कही। साथ ही नवनिर्मित सभी सड़कों का स्थल निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन प्रतिवेदन जमा करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने गुणवत्ता में सुधार करने के साथ-साथ अनुरक्षण के दायरे में आने वाले सड़कों की अविलंब मरम्मत करवाने का निर्देश दिया। इस दौरान विभागीय ईई झा ने उपस्थित सहाय...