ललितपुर, दिसम्बर 7 -- ललितपुर। नगर पालिका परिषद के लैड़िया मुहल्ला स्थित गोविंद सागर बांध से नई बस्ती जाने वाले सड़क मार्ग की हालत जल निगम की बेतरतीब खुदाई ने नारकीय बना डाली है। अनुभवहीन ठेकेदारों से काम कराने के कारण सड़क को बेतरबीत ढंग से खोदकर मिट्टी इधर उधर फैलाई गयी है। पाइफ लाइन के लीकेज की वजह से यह मिट्टी गीली होकर दलदल में तब्दील हो चुकी है। यहां से गुजरने वाले लोग इस दलदल में फंसकर चुटहिल हो रहे हैं। बच्चों को स्कूल छोड़ने जाते समय बाइक गड्ढ़ों में फंस रही है। जिसको निकालने के प्रयास में कपड़े कीचड़ से सन रहे हैं। आप के अपने हिन्दुस्तान से मुहल्लेवासियों ने अपनी पीड़ा साझा की। उन्होंने बताया कि गोविंद सागर बांध से नई बस्ती जाने वाले इस मार्ग के आस पास पंद्रह हजार आबादी जुड़ी है। बड़ी संख्या में इस मार्ग से होकर लोग गुजरते हैं। इस पर काम...