गिरडीह, अगस्त 8 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां थाना पुलिस ने गुरुवार की शाम बेला महादेव मंदिर के पास सड़क किनारे एक बालू लोड ट्रॉली जब्त किया है। जिसमें एक तिहाई बालू लोड था। जिसे पुलिस ने जब्त करते हुए जेसीबी मशीन के सहयोग से गावां थाना में लाकर रखा है। थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने कहा कि सूचना मिली थी कि स्थानीय नदी से अवैध तरीके से बालू उठाव कर ले जाया जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो चालक इंजन लेकर भाग निकला। बाद में लावारिस अवस्था में बालू लोड ट्रॉली को जब्त कर लिया गया। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...