हरदोई, सितम्बर 18 -- हरपालपुर। संदिग्ध हालातों के चलते सड़क के किनारे युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। अरवल थाना क्षेत्र के श्रीमऊ से भदार मार्ग पर संदिग्ध परिस्थितियों के चलते थाना क्षेत्र के श्रीमऊ गांव निवासी लगभग 42 वर्षीय नन्हे का शव बुधवार की सुबह सड़क के किनारे पड़ा मिला है। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस सहित परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन हत्या की आशंका जाता रहे हैं। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए, मामले की जांच में जुटी हुई हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। मृतक के पिता लाखन के अनुसार मंगलवार के शाम को उसका बेटा घर से निकला था। दो दिन पूर्व सब्जी बेचने को लेकर गांव के कुछ ...