मऊ, अप्रैल 23 -- दोहरीघाट। नगर पंचायत दोहरीघाट में मंगलवार को भी अवैध रूप से लगे होर्डिंग, बैनर और पोस्टर के विरुद्ध कार्रवाई की गई। नगर प्रशासन की टीम ने बड़ी संख्या में अवैध प्रचार सामग्री को हटाया। इससे हड़कंप की स्थिति मची रहीं। दोहरीघाट कस्बे में लंबे समय से सार्वजनिक भवनों, बिजली के खंभों, दीवारों और अन्य सरकारी संपत्तियों पर होर्डिंग और बैनर लगाए जा रहे थे, जिससे नगर की सुंदरता और स्वच्छता पर असर पड़ रहा था। मंगलवार को भी अभियान के दौरान अधिशासी अधिकारी मनोज कुमात के नेतृत्व में नगर पंचायत कर्मियों की टीम ने कड़ी निगरानी के साथ अवैध होर्डिंग को हटाने की कार्रवाई की। कस्बे के पुलिस बूथ, सब्जी मंडी, मुक्तिधाम रोड, ब्लॉक मुख्यालय, रोडवेज सहित अन्य दर्जनों स्थानों से अवैध होर्डिंग हटाया गया। हटाई गई प्रचार सामिग्री को ट्रैक्टरों में भरक...