बरेली, जून 11 -- । नवाबगंज थाना क्षेत्र के गजरौला गांव से बार नवादा गांव की ओर जाने वाली सड़क के किनारे ग्रामीणों ने एक युवक का अर्ध नग्न शव पड़ा देखा। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आस पास के लोगों को मौके पर बुलाकर शव की पहचान कराने का प्रयास किया। लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। बाद में पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया। मृतक ने काले रंग का नेकर पहन रखा था। उसकी उम्र 32 वर्ष के करीब होने का अनुमान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...