बाराबंकी, नवम्बर 29 -- बाराबंकी। देवा थाना क्षेत्र में पटना गांव के पास सड़क किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिला है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरा है। मृतक की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं। देवा थाना क्षेत्र के पटना गांव में शुक्रवार को एक 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लोगों ने पुलिस को बताया कि मृतक मानसिक विक्षिप्त था। इस संबंध में कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मृतक मानसिक विक्षिप्त था। शव की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...