महोबा, जनवरी 21 -- महोबा,संवाददाता। शहर में सड़क किनारे पटरी पर बढ़ रहे अतिक्रमण से जाम की समस्या बढ़ रही है। प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान देड़ा गया। सड़क किनारे पटरी पर रखी गुमटियां अभियान के दौरान हटाई गई। अभियान से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। मंगलवार को नगर पालिका ने राजस्व व पुलिस प्रशासन के साथ अतिक्रमण अभियान चलाया। ऊदल चौक में सड़क किनारे पटरियों से अतिक्रमण हटवाया गया। तहसीलदार दिवाकर मिश्रा, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। तहसीलदार ने कहा कि सड़क किनारे पटरी से जाम की समस्या पैदा हो रही है जिसको लेकर पटरी से अतिक्रमण हटवाया जा रहा है। व्यापारियों ने लगाए पक्षपात के आरोप महोबा। प्रशासन द्वारा चलाए गए अभियान पर व्यापारियों ने पक्षपात के आरोप लगाए हैं। व्यापारियों का कहना है कि पटरी किनारे...